इंदौर । जिले की 312 ग्राम पंचायतों में राज्य शासन के निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2018-19 के ग्रामीण विकास योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय मिशन के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अब ग्राम सभा की बैठक में सार्वजनिक तौर पर आडिट होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना ने बताया कि निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सामाजिक एनिमेंटर द्वारा किया जायेगा, जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा क्रियांवयन एजेंसी के उत्तरदायी सभी पदाधिकारी ग्राम सभा में अनिवार्यत: उपस्थित रहकर विशेष ग्राम सभा में कार्यों से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देने हेतु बाध्य होगें।