इंदौर । जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एल. मुजाल्दा ने बताया कि खरीफ वर्ष-2019 में ई-उपार्जन पर पंजीयन की व्यवस्था की गई है। इस हेतु जिले में 55 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। इन पंजीयन केन्द्रों पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सोयाबीन, अरहर, उड़द एवं मक्का के पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गये है। यह कार्य 23 अक्टूबर तक चलेगा। उपार्जन केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे से सायं 8 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में पंजीयन किया जायेगा। किसानों की सुविधा को देखते हुये संस्थाओं के अतिरिक्त उक्त फसलों के पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है।