इंदौर । इंदौर में आयोजित होने वाली मैग्नीफिसेंट एम.पी कार्यक्रम-2019 के दौरान कानून-व्यवस्थाओं के संचालन हेतु 17 अक्टूबर से कार्यक्रम समाप्ति तक विभिन्न पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार विमानतल पर कानून-व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ में नगर पुलिस अधीक्षक थाना मल्हारगंज श्री एस.एन. तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक थाना अन्नपूर्णा श्री पुनित गेहलोद, थाना प्रभारी एरोड्रम, मल्हारगंज, अन्नपूर्णा तथा थाना प्रभारी सदर बाजार रहेंगे।
इसी तरह बापट चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर, मैरियट एवं पूर्वी क्षेत्र के मार्ग व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र यातायात श्री महेन्द्र जैन की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. उपाध्याय रहेंगे। इसी तरह विमानतल, सुपरकॉरिडोर से बापट चौराहा एवं पश्चिम क्षेत्र के मार्ग व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम यातायात श्री आर.एस. देवके की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री आर.एस. ठाकुर रहेंगे। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के समस्त आउटर गेट एवं प्रदर्शनी स्थल तथा ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री प्रशांत चौबे की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर और थाना प्रभारी लसूड़िया श्री संतोष दूधी रहेंगे।
इसी तरह ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के आंतरिक व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी रहेंगे। होटल मैरियट परिसर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-1 श्री अनिल पाटीदार रहेंगे। इनके साथ में नगर पुलिस अधीक्षक थाना कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार की ड्यूटी लगाई गई है। रेसीडेंसी कोठी में कानून व्यवस्था के लिये नगर पुलिस अधीक्षक थाना संयोगितागज श्रीमती ज्योति उमठ की ड्यूटी लगाई गई है। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में पार्किंग-व्हीआईपी गोल्डन/ग्रीन/ब्ल्यू पास/ पार्किंग व्यवस्था के लिये उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है तथा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पार्किंग-शासकीय वाहन सिल्वर पास, आयोजक (रेड पास) एवं सामान्य वाहन पार्किंग व्यस्था के लिये उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हरीसिंह रघुवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।