इंदौर । खंडवा रोड़ स्थित संत श्री आशाराम जी आश्रम में दिनांक 3 नवम्बर को पूज्य बापूजी की साधिका शिष्या साध्वी रेखा बहन के सान्निध्य में गीता भागवत सत्संग का आयोजन किया गया | सत्संग सुबह 10 :30 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमे इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र से धर्मप्रेमी भक्त शामिल होंगे | इसके साथ ही प्रतिमाह की तरह जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों में अनाज , वस्त्र, मिठाई आदि का भी वितरण किया जायेगा |
गरीब आदिवासी क्षेत्रों में होगा सत्संग एवं भंडारा
4 नवम्बर को खरगोन बडगांव में गोपाष्टमी पर्व , 5 नवम्बर कपास्थल (धार) में एवं 6 नवम्बर को राणापुर में भी साध्वी रेखा बहन के सान्निध्य में गीता भागवत सत्संग एवं जरुरतमंदो में जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण भोजन प्रसाद भंडारा आदि का आयोजन किया गया है जिसमे आसपास के गरीब एवं आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को दीपावली निमित्त सत्संग एवं भंडारे का लाभ प्राप्त होगा |