मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अपने होर्डिंग खुद हटाकर प्रस्तुत की अनूठी एवं अनुकरणीय मिसाल

 


इंदौर । उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने इंदौर शहर को स्वच्छ रखने तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा तय की गई नीति के परिपालन में आज स्वयं कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये अपने फोटोयुक्त होर्डिंग्स हटाकर अनूठी तथा अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने  अपने साथियों से अन्य स्थान पर लगे अपने होर्डिंग भी हटवाये ।


                श्री पटवारी रविवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बिलावली में होने वाली तालाब ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए बनने वाले स्टेडियम के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटर साईकल से पहुंचे थे। यहां आते ही उन्होंने देखा कि आसपास बड़ी संख्या में उनके फोटो युक्त होर्डिंग लगे हैं। यह देखते ही श्री पटवारी वाहन से उतरे और तुरंत अपने हाथों से होर्डिंग्स को हटाया।  साथ ही उन्होंने अपने साथ चल रहे कार्यकर्ताओं से अन्य होर्डिंग्स हटाने के लिए भी कहा। देखते-देखते ही कार्यक्रम स्थल के आसपास लगे सभी होर्डिंग हट गए। श्री पटवारी ने इस कार्य से एक अनूठी एवं अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सब की जवाबदारी है। कहीं भी अवैध रूप से होर्डिंग्स नहीं लगाई जाए।