आबकारी अपराधों की सूचना देने के लिये  टेलीफोन नम्बर जारी

 


 इंदौर जिले में ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत आबकारी अपराध करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अपराध करने वालों की जानकारी देने के लिये आबकारी विभाग द्वारा टेलीफोन नम्बर जारी किया गया है।


            सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी अपराधों की जानकारी/ शिकायत/ सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0731-2533000 पर दी जा सकती है। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर निर्धारित समय से पहले खुलने वाले तथा निर्धारित समय के बाद बंद होने वाली देशी एवं विदेशी मदिरा दूकानों,  रेस्तोरा बार, होटल बार, सिविलियन क्लब बार एवं व्यवसायिक क्लब बार आदि  की जानकारी भी दी जा सकती है।