इंदौर। सुदामा नगर शहर का सबसे ज्यादा संक्रमित इलाका बन गया है। एक मार्च से अब तक इस क्षेत्र में पौने दो हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। शहर के 10 इलाके ऐसे हैं जहां एक मार्च से अब तक 11 हजार संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें विजय नगर, सुखलिया, नंदा नगर, महालक्ष्मी नगर शामिल हैं।
इन इलाकों में अब भी अच्छी खासी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। खास बात यह कि सुदामा नगर, विजय नगर जैसे इलाकों में कोरोना की पहली लहर में भी बहुत ज्यादा संक्रमित मिले थे बावजूद इसके सावधानी नहीं बरती गई। जानकारों के मुकाबले समय रहते इन क्षेत्रों में सख्ती की जाती तो संक्रमितों की संख्या कम हो सकती थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक मार्च से 25 मई तक सुदामा नगर में 1762, विजय नगर में 1753, सुखलिया में 1320, नंदानगर में 1115 और महालक्ष्मी नगर में 1017 संक्रमित मिल चुके हैं। इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर के 10 सबसे ज्यादा संक्रमित इलाकों में इन पांच इलाकों के अलावा राजेंद्र नगर, बाणगंगा, तिलक नगर, स्कीम 78 और मूसाखेड़ी भी शामिल है। एक मार्च से 25 मई तक शहर के इन 10 क्षेत्रों में 11 हजार संक्रमित मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होगी-CM शिवराज
425 इलाकों में मिले संक्रमित
एक मार्च से 25 मई के बीच शहर के 425 इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 162 इलाकों में सिर्फ एक-एक संक्रमित मिला। वहीं 116 इलाकों में दो-दो संक्रमित मिले। शहर के 20 इलाकों ऐसे रहे हैं जहां इस अवधि में 500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।
संक्रमण रोकने के लिए यह करना होगा
जिन इलाकों में लगातार संक्रमित मिल रहे हैं उन इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाकर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाना होगा नियमित सैनिटाइजेशन करवाया जाना चाहिए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जाए होम आइसोलेडेट संक्रमितों को अनिवार्य रूप से कोविड सेंटर भेजा जाए कंटेनमेंट इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे करवाया जाए फीवर क्लीनिकों का दायर बढ़ाया जाए
कहां कितने संक्रमित मिले
सुदामा नगर - 1762
विजय नगर - 1753
सुखलिया - 1320
नंदा नगर - 1115
महालक्ष्मी नगर - 1017
राजेंद्र नगर - 845
बाणगंगा - 835
तिलक नगर - 815
स्कीम 78 - 780
मूसाखेड़ी - 753
यह भी पढ़ें- भारत में भी होगा सिंगल डोज वाली वैक्सीन का प्रोडक्शन