इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को प्रभावी रूप से रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर नियंत्रण किया जा रहा है। इसके सफल परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। इसका बेहतर उदाहरण इंदौर का सिलिकॉन सिटी है, यहां माइक्रो कैंटोनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण फैलने से रोका गया। पॉजिटिविटी दर में अपेक्षित कमी आयी है। जाहां पूर्व में पॉजिटिविटी दर 25 से 30 प्रतिशत थी वहां घटकर अब मात्र लगभग 3 प्रतिशत हो गई है ।
यह भी पढ़ें- ट्रेन की रफ्तार से गिरा चांदनी रेलवे स्टेशन का नया भवन
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल पर एक साथ कार्य किया गया। इसके सफल परिणाम सामने आए हैं। एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण की दर अधिक थी। संक्रमण का फैलाव निरंतर हो रहा था । इसको रोकने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में बैरिकेटिंग कर आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया। सैनिटाइजेशन कराया गया। घर घर का सर्वे किया गया। पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया। ऐसे मरीज जो वृद्ध हैं, अशक्त हैं या जिन के छोटे बच्चे हैं, गर्भवती महिला है उनको घर में ही होम आइसोलेट किया गया। उपचार के लिए उन्हें किट का वितरण भी किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में सैंपल लेकर टेस्टिंग का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माइक्रो कैंटोनमेंट एरिया बनने के पूर्व पिछले दो माह में यहां लगभग 1100 पॉजिटिव मरीज आ चुके थे। पिछले 20 दिनों में 450 मरीज सामने आए । संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैंटोनमेंट एरिया बनाकर गत 23 मई से कार्य शुरू किया गया। इसके प्रभावी परिणाम दिखाई दे रहे हैं। बीते 3 दिनों में मात्र 7 मरीज ही पॉजिटिव मिले हैं। आज मात्र एक मरीज ही पॉजिटिव मिला है। यहां पर माइक्रो कैंटोनमेंट एरिया के विभिन्न बिंदुओं के पालन कराने में नागरिकों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। सर्वे का कार्य निरंतर जारी है।यह भी पढ़ें- मानवता का धर्म निभाने कोरोना काल में सेवा में जुटे सुनील पुरोहित और उनकी टीम