इंदौर। केरल में मानसून 3 जून को दस्तक देने के साथ ही इंदौर सहित मप्र में बारिश का दौर दिखाई देगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में जून के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। रविवार को इंदौर में दिन में आसमान में अच्छी धूप निकली लेकिन शाम होते-होते बादल छाए और शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दिखाई दी।
सोमवार को भी इंदौर में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अगले दो से तीन दिन में इंदौर संभाग के शेष जिलों में अच्छी बारिश होगी। इंदौर में बादल रहेगे और हल्की हवाएं चलेगी। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- राहतभरी खबर, 56 दिन बाद पांच हजार से नीचे पहुंची इंदौर में उपचाररत मरीजों की संख्या
इसके अलावा पंजाब से राजस्थान तक ट्रफ लाइन बनी हुई और पूर्वी अरब सागर पर चंक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके अलावा पूर्वी उप्र से पूर्वी मप्र व विदर्भ तक ट्रफ लाइन बनी हुई। इन स्थितियों के कारण ही इंदौर सहित प्रदेश में अरब सागर से ज्यादा मात्रा में नमी आ रही है।
2 जून को अफगानिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होगा। इसके कारण् 2 जून की रात से इंदौर में बारिश की संभावना है। वही 3 जून से इंदौर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। रविवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 39 डिग्री दर्ज किया गया। वही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- राहत के बीच एक और आफत: वियतनाम में मिला हवा में तेजी से फैलने वाला नया वेरिएंट