- मंत्री सुश्री ठाकुर ने महू में की ‘ड्राइव-इन वैक्सीनेशन’ अभियान की शुरुआत
- वैक्सीनेशन के प्रति युवाओं में दिख रहा है उत्साह- कलेक्टर श्री सिंह
इंदौर। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को इंदौर जिले के महू तहसील स्थित दशहरा मैदान में ड्राइव इन वैक्सीनेशन के लिये ‘धन्वन्तरी‘ केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, महू एसडीएम श्री अभिलाष मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शुभारंभ के पश्चात केन्द्र पर बड़ी संख्या में कार और दुपहिया वाहनों तथा ऑटो में बैठकर आये 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से न रहे वंचित- मंत्री सुश्री ठाकुर
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जा रहे है की कोरोना से बचाव के लिये अधिक से अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महू क्षेत्र के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सम्पन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस क्रम में स्थानीय स्तर पर युवाओं, दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को प्रेरित करने के लिये आज ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना से बाचव के लिये वैक्सीनेशन ही एक मात्र सुरक्षा कवच है। इस लिये शासन-प्रशासन सतत रूप से प्रयास कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति कोविड के टीके से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि महू ब्लॉक में ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अलावा लगभग 27 टीकाकरण केन्द्रों पर भी कोविड का टीका लगाया जा रहा है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने ‘धन्वन्तरी‘ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के शुभारंभ के पश्चात केन्द्र पर आमजनों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि महू में बना ड्राइव- इन वैक्सिनेशन सेंटर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ये ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान बेहद उपयोगी साबित होगा। इस अभियान से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होने वाली भीड़ से बचा जा सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी अब ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे है और जल्द ही नगर पंचायतों में भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में युवाओं की जागरूकता का प्रत्यक्ष उदाहरण गुरूवार को देखने को मिला। गत दिवस 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के 46 हजार 377 लोग कोविड का टीका लगवाने पहुंचे, जो प्रदेश के किसी भी जिले में एक दिन में लगवाये गये टीके की सर्वाधिक संख्या है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि महू में बना ड्राइव- इन वैक्सिनेशन सेंटर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ये ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान बेहद उपयोगी साबित होगा। इस अभियान से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होने वाली भीड़ से बचा जा सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी अब ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे है और जल्द ही नगर पंचायतों में भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में युवाओं की जागरूकता का प्रत्यक्ष उदाहरण गुरूवार को देखने को मिला। गत दिवस 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के 46 हजार 377 लोग कोविड का टीका लगवाने पहुंचे, जो प्रदेश के किसी भी जिले में एक दिन में लगवाये गये टीके की सर्वाधिक संख्या है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।