मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और बीडी शर्मा
इंदौर। गत दिनों भोपाल में भाजपा नेताओं की बैठक हुई थी और आपस में कुछ असंतुष्ट नेता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात भी की थी इस मुलाकात को लेकर भाजपा में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है कुछ लोग शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के पद पर नहीं देखना चाहते हैं इसके लिए शतरंज की मोहरे बिठा दी गई है।
यहां भी पढ़- अब पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष - महापौर
इधर जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को जानकारी लगी तो वह रविवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और अपना पक्ष दिल्ली के आलाकमान नेताओं के सामने रखेंगे सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय और बीडी शर्मा बने हुए हैं लोगों का कहना है कि विगत कई सालों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनते आए हैं, जनता भी चाहती है कि अब चेहरा बदलना चाहिए इसे दमोह के अपनों से भी जोड़कर देखा जा रहा है जहां पर भाजपा को करारी हार झेलना पड़ी जबकि पूरी सरकार ने इस उपचुनाव में पूरा दम लगा दिया था देखना दिलचस्प होगा कि विरोधी अपनी चाल में सफल हो पाते हैं या नहीं।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।