नई दिल्ली। भारत में कोरोना की लय धीमी हो गई है। सोमवार को रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद मंगलवार को देश को एक और बड़ी राहत मिली। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के सिर्फ 42 हजार 640 नए मामले सामने आए, जो पिछले 3 महीने से भी ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर है। पिछले 91 दिनों में पहली बार देश में कोरोना वायरस के 50,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह भी सुकून की बात है कि अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 6 लाख 62 हजार 521 हो गए हैं। यह 79 दिनों में पहली बार है जब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से नीचे आया है। हालांकि इस दौरान कोरोना ने 1167 मरीजों की जान भी ली। अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 89 हजार 302 पहुंच गई है।
देश में अब तक कुल 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 81 हजार 839 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। लगातार 40वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या उसके नए मामलों से ज्यादा रही।
देशभर में सोमवार को रिकॉर्ड 86 लाख 16 हजार वैक्सीन की डोज दी गई। वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 28.87 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 16 लाख 64 हजार 360 सैंपल की जांच हुई है। ICMR के अनुसार, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 39 करोड़ 40 लाख 72 हजार 142 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।