नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलावा दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले भारतीय दर्शक भी आसानी से इस मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से साउथैम्प्टन में खेला जाना है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके इस मुकाबले के दूरदर्शन पर प्रसारण होने की जानकारी दी. जावडे़कर ने ट्वीट कर कहा, "क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अपडेट है. अब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं."
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने दूरदर्शन पर मुकाबले के प्रसारण के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स का आभार जताया. शशि शेखर ने ट्वीट किया, ‘‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को धन्यवाद. आईसीसी टेस्ट विश्व कप (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल डीडी फ्री डिश डीटीएच के डीडी स्पोर्ट्स चैनल 1.0 पर देखा जा सकेगा.’’
Sharing an update for cricket lovers. Now, you can watch #WTCFinal on @ddsportschannel on DD Free Dish. https://t.co/vs10HLHFJV
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 17, 2021
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मकाबला इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाना है. यहां कि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि उसके पास अश्विन और जडेजा के रूप में विश्वस्तरीय स्पिनर हैं. वहीं इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है, और अब वो टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।