देश में मिले कोरोना के 42,766 नए मामले, 1.5 फीसदी से भी कम एक्टिव केस

नई दिल्ली
 देश में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है भारत में पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही एक्टिव केस में भी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,766 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान यानी पिछले 24 घंटों में जानलेवा वायरस से 1,206 लोगों की मौत हुई है महामारी के कारण अब तक 4,07,145 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं अब तक करीब तीन करोड़ (2,99,33,538) मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जो राहत की बात हैनए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से एक्टिव केस भी कम हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,55,033 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है।
रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 फीसदी हो गया है। वहीं, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.34 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है, जो लगातार 19वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
जांच क्षमता बढ़ाई जा रही है। देश में अब तक कुल 42.90 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की 37.21 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 30,55,802 खुराकें दी गई हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।