अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इंदौर
 पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा 09 जुलाई शुक्रवार को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेरोद रोड के पास अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, मोरोद 
निवासी रोहित घारू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध करतुस जप्त कियें गये। थाना तेजाजी नगर के उपनिरीक्षक श्री गजानन कल ने विश्वगुरु को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
पुलिस थाना खजराना द्वारा शुक्रवार को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान के पास से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें,  फरहान  अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगरं द्वारा शुक्रवार को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर  के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें,  शिवनगर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।