नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड आज दोपहर 2 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने पत्रकारों के वाट्सएप ग्रुप में यह जानकारी दी है। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बोर्ड 31 जुलाई तक परिणाम घोषित करेगा और आज 30 जुलाई है, बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को रिजल्ट घोषित करने की जो समय सीमा दी थी उससे एक दिन पहले रिजल्ट घोषित हो रहा है।
जो छात्र सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CBSE.GOV.IN या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
हालांकि सीबीएसई की ओर से 10वीं के रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पहले सीबीएसई की ओर से कहा गया था कि 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट नहीं आया है।
इस साल कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकीं और सीबीएसई ने इस बार रेगुलर स्टूडेंट्स के पुराने रिजल्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। कक्षा 11वीं और कक्षा 10वीं के अंकों को 12वीं के परिणाम का आधार माना गया है।
पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की ज्यादातर परीक्षाएं टालनी पड़ी थीं लेकिन कुछ परीक्षाएं हो चुकी थीं और उन्हीं के आधार पर ज्यादातर बोर्ड ने नतीजे घोषित कर दिए थे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।