इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि 26 जुलाई से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से निचली कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को ऑफलाइन मोड में भी कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है।
सप्ताह में दो दिन एक बैच और दो दिन दूसरा बैच आएगा स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। इसलिए सप्ताह में दो दिन एक बैच और अगले दो दिन दूसरे बैच को स्कूल में ऑफलाइन कक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि मध्य प्रदेश की जनता कोरोना गाइडलाइन का पालन करती है तो जल्द ही नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद छठी से आठवीं और फिर कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे।
कॉलेज खोलने की भी तैयारी की जा रही है
मुख्यमंत्री ने भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा विद्या भारती के भवन का लोकार्पण करते हुए यह भी कहा कि जल्द ही चरणबद्ध तरीके से आधी क्षमता वाले कॉलेज भी खोले जाएंगे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।