ओपनिंग सेरेमनी में हुई जब टीम इंडिया की एंट्री तो पीएम मोदी ने खड़े होकर बजाई तालियां, देखें वीडियो

नई दिल्ली
 जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है नेशनल स्टेडियम में आयोजित शानदार उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम ने 21वें नंबर पर प्रवेश किया इस समारोह का सीधा प्रसारण देख रहे पीएम ने इस मौके पर खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया
आपको बता दें कि छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ओलंपिक समारोह में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया। कोरोना वायरस के चलते इस समारोह में भारत के 22 एथलीट शामिल हुए। उनके साथ समारोह में 6 अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया था। लेकिन एक साल बाद कोविड-19 महामारी में ओलंपिक खेल देरी से खेले जा रहे हैं।
तीरंदाजी शुरू करेगी भारत का अभियान
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से 125 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के तीरंदाजी और मुक्केबाजी के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी ओलंपिक खेलों के पहले दिन अपनी किस्मत आजमा रही हैं। भारत को दीपिका कुमारी से गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
इसके अलावा भारत की ओर से तीरंदाजी में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव भी पेश होने जा रहे हैं। ओलंपिक खेलों के पहले दिन तीन भारतीय मुक्केबाज लवलीना, विकास कृष्णन और सतीश कुमार अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।