![]() |
रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत में इजाफा हुआ है और जिसके बाद सभी 78 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जिन 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन 16 में वो तीन अफगान नागिरक भी हैं, जो पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप लेकर दिल्ली आए हैं। भारत सरकार ने इन तीनों को एहतियात बरतते हुए क्वारंटीन कर दिया है। उनमें से किसी में भी कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। जांच के बाद कोरोना का पता चला है, जिसके बाद सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के कोरोना की जांच कर रही है। एयरपोर्ट पर ही उसकी जांच की जा रही है। इस जांच में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के कोरोना की जांच कर रही है। एयरपोर्ट पर ही उसकी जांच की जा रही है। इस जांच में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अब तक 626 लोगों को लाया गया
तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से अफगानिस्तान के हालात बेहद नाजुक हैं, जिसके बाद सभी देश अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि अफगानिस्तान से 228 भारतीय नागरिकों समेत 626 लोगों को बाहर निकाला गया है। इसमें 77 अफगानी सिख भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 626 लोगों में भारतीय दूतावास के लोग शामिल नहीं हैं।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।