पुलिस ने दोबारा उस नंबर पर कॉल की तो उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उसने यह हॉक्स कॉल नशे में धुत होकर किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद एक बयान में कहा, ''मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हॉक्स से संबंधित उनसे पूछताछ जारी है।''
चार अलग-अलग जगहों पर बम
पुलिस ने आगे कहा, "पुलिस को बीती रात एक कॉल आई थी जिसमें मुंबई में चार अलग-अलग जगहों पर बम होने की जानकारी दी गई थी।" बता दें कि मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
तलाशी में नहीं मिला बम
पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने मुंबई पुलिस के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर डायल 100 पर 6 अगस्त की रात 8 बजकर 50 मिनट पर कॉल कर कहा था कि मुंबई के चार अलग-अलग जगहों पर बम हैं। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मुंबई पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और पूरी जगह की तलाशी ली और पाया कि यह हॉक्स कॉल थी।
इन चार जगहों पर बम होने की जानकारी
पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और भायखला रेलवे स्टेशनों के साथ मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले पर बमबारी की सूचना दी थी।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।