विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ पहले शिकायत, फिर लिया वापस
• विश्वगुरु
इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को गाली देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि नगर निगम की टीम बुधवार को डेंगू जागरूकता अभियान के दौरान सिलिकॉन सिटी में थी। इसी बीच विधायक जीतू पटवारी वहां पहुंच गए और टीम को गाली-गलौज करने लगे। नगर निगम की टीम ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और सीधे राजेंद्र नगर थाने पहुंच गई। इस विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी थाने पहुंचे और विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी तब नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव थाने पहुंचे और आवेदन देकर जीतू पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने का बचाव किया। इस घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मुताबिक अब उत्तम यादव के आवेदन के बाद एफआईआर दर्ज नहीं होगी।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिककरें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिककरके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।