इंदौर प्रशासन ने एंटी-माफिया अभियान के तहत 3 स्थानों पर की बड़ी कार्रवाई
इंदौर
 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में गुरूवार 30 सितम्बर को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण करने एवं अवैध रूप से बार संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 3 बार एवं रेस्टोरेंट का रिमूवल किया गया।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन, निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अभियान अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देवेंद्र प्रताप सिंह, हैप्पी सलूजा का रीजनल पार्क के पास लगभग दस हजार स्क्वायर फीट पर बना वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट, रूबल भाटिया का बायपास सेज यूनिवर्सिटी के सामने लगभग दस हजार स्क्वायर फीट पर बना पंजाबी बाय नेचर तथा लक्‍की पिता रोशन यादव का छोटा बांगड़दा रोड सांवरिया नगर के पास लगभग आठ हजार स्क्वायर फीट पर बने पैराडाइज बार में बने अवैध निर्माण की रिमूवल कार्रवाई संपन्न की गयी।
विदित हो कि उक्त सभी बार व रेस्टोरेंट बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण किए गए हैं तथा यहां पर अवैध रूप से शराब का विक्रय भी किया जाता है जिससे मुख्य रूप से युवाओं व समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए एंटी-माफिया अभियान के अंतर्गत उक्त तीनों स्थानों पर आज रिमूवल की कार्रवाई की गई।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।