अब बाबा महाकाल दर्शन के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज लेना जरूरी... ऐसे मिलेगा मंदिर में प्रवेश
उज्जैन
 महाकाल मंदिर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। जिन श्रद्धालुओं को अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है, उन्हें मंदिर परिसर में ही कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है मंदिर परिसर में बने टीकाकरण केंद्र पर अब श्रद्धालु आसानी से टीका लगवा सकेंगे। दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है
जिन भक्तों को अब तक टीकाकरण नहीं मिला है, उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह टीकाकरण केंद्र महाकाल मंदिर के शंख द्वार पर बनाया गया है। श्रद्धालु यहां वैक्सीन की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज भी ले सकते हैं। यह टीकाकरण अभियान गुरुवार से ही शुरू हो गया था। गुरुवार शाम पांच बजे तक 112 लोगों को कोरोना की वैक्सीन पिलाई गई।

महाकाल मंदिर में उपलब्ध है कोरोना वैक्सीन
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी ज्यादा है। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली है। वैक्सीन बाबा के बिना दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। जिन भक्तों ने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं करवाया है, वे मंदिर परिसर में आसानी से टीका लगवा रहे हैं।

35 टीकाकरण मोबाइल यूनिट
कोरोना वैक्सीन की डोज देने के बाद भक्त को आधे घंटे के लिए रोक कर रखा जाता है। अगर उन्हें कोई समस्या महसूस नहीं होती है, तो उन्हें दर्शन करने की अनुमति है। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत 35 टीकाकरण मोबाइल यूनिट भी तैयार की गई है। वह घर-घर जाकर बुजुर्ग और असहाय लोगों का टीकाकरण कर रही हैं। जो लोग वैक्सीन लेने केंद्रों पर नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें अब घर जाकर टीका लगाया जा रहा है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।