Weather Alert : प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
इंदौर
 तूफान 'गुलाब' अब मध्य प्रदेश में भी अपना असर दिखा रहा है। यही कारण है कि आज राजधानी भोपाल में अचानक से मौसम बदल गया और बादल छंटकर बरस पड़े। करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई।
मध्य प्रदेश में मानसून का मौसम 15 जून से 30 सितंबर तक होता है। अमूमन सावन-भादों में बारिश के बाद मानसून उससे पहले निकल जाता है जाते-जाते वह कमजोर हो जाता है। लेकिन इस बार मप्र के आधे से ज्यादा इलाके में तूफानी बारिश हुई अब भी बरसात का मौसम थमा नहीं है। हालांकि, आधा क्षेत्र पहले सूखा था और अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज की गई थी।

11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग अभी भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है राज्य के 11 जिलों बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, सागर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, दमोह, अशोकनगर, गुना और विदिशा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उधर, मौसम विभाग ने रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है
दो से तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि अभी मध्य प्रदेश में तूफान गुलाब का असर बना रहेगा। गुलाब के साथ मानसून टर्फ लाइन अरब सागर से गुजर रही है। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा इसके साथ ही आने वाले 2 से 3 दिनों तक भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं न कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है

मध्य प्रदेश में पूरा हुआ मानसून का कोटा
इस साल 1 जून से 29 सितंबर तक हुई बारिश के मुताबिक राज्य में बारिश का कोटा पूरा हो गया है भोपाल जिले में मॉनसून सीजन की बारिश भी पूरी हो चुकी है। हालांकि भोपाल शहर में 4.43 इंच कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल शहर और 24 जिलों में मानसून के रवाना होने से पहले सामान्य बारिश का कोटा पूरा कर लिया जाएगा

24 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज
इस साल ग्वालियर चंबल में बाढ़ और कई जिलों में भारी बारिश के बाद भी 24 जिले सूखे हैं। यहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
-बालाघाट 26 प्रतिशत
-छतरपुर 24
-छिंदवाड़ा 6
दमोह 38
-डिंडोरी 8
-जबलपुर 35
-कटनी 30
-मंडला 16
-नरसिंहपुर16
- पेज 33
-सी 17
- सतना16
- सीवन 24
-शहडोल 2
- टीकमगढ़ 1
-उमरिया 13
-बड़वानी 2
-दतिया 6
- धार 22
- ग्वालियर 4
- हरदा 16
- होशंगाबाद 22
-खरगोन 17
सीहोर 09 में औसत से कम बारिश दर्ज की गई।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।