इसके बाद श्याम प्रेमी कंचन सोनी और निशा विडोर ने दरबार सांवरिया ऐसे सजो प्यारो दयालु आपको, आज ब्रज में होली होवै रसिया, श्याम रस पीले,‘खाटू वाले श्याम बिहारी कलिकाल में तेरी महिमा न्यारी’ सहित अन्य भजन और गीत सुनाए। देर रात तक भजनों का आनंद उठाने के बाद श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और सभी ने कार्यक्रम को को खूब सराहा ।
भाजपा नेता मुन्ना लाल पटेल (पहलवान) ने विश्वगुरु को बताया कि भक्त देर रात तक भक्तिगीतों पर खाटू श्याम की भक्ति में झूमते रहे। अंत में खाटू श्याम की महाआरती की गई तथा प्रसाद बांटा गया। भाजपा नेता श्री राकेश यादव ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जागरण के दौरान देश में अमन-चैन और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम में भव्य दरबार सजाया गया। फूलों की होली, अखंड ज्योति, छप्पन भोग और इत्र की वर्षा से माहौल भक्ति के रंग से सराबोर हो गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।