बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने किया हंगामा, कहा- पटवारी ने पांच करोड़ की जमीन हड़पी
शिवपुरी
 मनियार टोल टैक्स के पास बनी पानी की टंकी पर एक परिवार चढ़ गया और यहां से जान से मारने की धमकी देने लगा पानी की टंकी पर चढ़ने वाले कुशवाहा परिवार का आरोप है कि एक पटवारी ने फर्जी तरीके से उनकी कीमती जमीन उनके परिवार वालों के नाम कर ली है टंकी पर चढ़ने वाले इस परिवार का कहना है कि पटवारी ने उन्हें ठगा है।

बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ना औरत
कुशवाहा परिवार की एक महिला और दो बच्चे पानी की टंकी पर चढ़ गए और जान से मारने की धमकी देने लगे पानी की टंकी पर चढ़ने वाले परिवार का आरोप है कि पटवारी दीपक वर्मा ने धोखे से पोहरी चौक के पास उनकी जमीन उनके परिवार वालों के नाम कर ली टंकी पर चढ़ने वाली कुशवाहा परिवार की महिला मीना कुशवाहा ने बताया कि उनके पति लक्ष्मण कुशवाहा नशे के आदी हैं दीपक वर्मा ने पति को नशे की हालत में गुमराह कर उसकी जमीन हड़प ली। महिला का कहना है कि जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।

महिला को समझाने में लगा प्रशासन का पसीना
महिला और उसके बच्चों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर शिवपुरी एसडीएम राजन बी नादिया और एसडीओपी अजय भार्गव मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास किया स्थानीय लोगों की मदद से महिला को समझाया भी गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हंगामे के चलते पोहरी चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।