कम दाम में उच्चतम शिक्षा
इन्दौर एयरपोर्ट रोड़, इन्दौर में स्थित यह कोचिंग सेंटर कक्षा 6 टी से 12 वीं तक के विद्यार्थीओं को बेहतरीन अकादमिक शिक्षा प्रदान कर रहा है। फाउंडेशन का प्रबंधन प्रणव सेंगर के इनीशिएटिव "कलम से कलाम निशुल्क एजुकेशन" के द्वारा संचालित किया जाता है। कक्षा का 20:1 का बेहतरीन स्टूडेंट-टीचर रेशों पर्सनल अटेंशन देने में काफी मददगार है एवं सेंटर के द्वारा कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल एक्स्ट्रा क्लासेस का जोरदार प्रबंधन है। फाउंडेशन का मेन मोटो "कम दाम में उच्चतम शिक्षा" देना है । संस्था पिछले 4 वर्षों से प्रतिवर्ष शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देती आ रही है। 
इस शेक्षिक संस्था में प्रेक्टिकल लर्निंग पर फोकस करते हुए टॉपर्स के द्वारा अध्ययन कराया जाता है । कक्षा में विज्ञान, गणित एवं अन्य प्रैक्टिकल विषयों को रेग्युलर एक्सपेरिमेंट्स के साथ समझाया जाता है, जिससे विद्यार्थियों की कंसेप्ट क्लियरटी हो एवं उनमें कठिन विषयों को पढ़ने एवं समझने की जिज्ञासा जागृत हो सके ।
प्रणव एजुकेशन फाउंडेशन में अन्य अकादमिक प्रतियोगी परीक्षाओं की शानदार तैयारी भी एक्सपर्ट्स के द्वारा करवाई जाती है एवं रेग्युलर टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों के परीक्षण के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं में भी सहायक सिद्ध होती है । कक्षाओं में पर्सनल अटेंशन एवं डाउट सेशन के साथ-साथ स्पेशल स्पोकन इंग्लिश, जनरल नॉलेज एवं बेसिक मैथमेटिक्स के अद्भुत ज्ञान का शिक्षकों के द्वारा पाठ्यक्रम कराया जाता है जो विद्यार्थियों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट में बेहद अमूल्य है।  

प्रबंधन का फीडबैक -
प्रणव एजुकेशन फाउंडेशन विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति के साथ-साथ उनके संपूर्ण विकास के लिए एक शुरुआत है, इसमें अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान कराया जाता है जिससे वे जीवन में सभी संघर्षों का डटकर सामना कर पाए । शिक्षा मनुष्य के जीवन की बुनियादी नींव रचती है। हमें आशा है कि " कम दाम में उच्चतम शिक्षा " मोटो के साथ शुरू हुआ यह फाउंडेशन इंदौर के अनेक विद्यार्थियों में सफलता की उड़ान को रफ्तार देगा। - श्रीमती मोना अग्रवाल, Co-Director " कलम से कलाम निशुल्क एजुकेशन "

विद्यार्थीओं का फीडबैक - 
क्लासेस में बहुत ही क्रिएटिव तरीके से कांसेप्ट को समझाया जाता है जिससे प्रतिदिन कुछ नया सीखने का मन करता है। यहां एकेडमिक परफॉर्मेंस के साथ-साथ हमारी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। क्लासेस की टेस्ट सीरीज बोर्ड एग्जाम्स में बेहद मददगार है। 
- खुशी चौकसे

प्रवेश हेतु संपर्क करें- 9329695077 , 9340638002

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।