मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: जानिए कब होगी वोटिंग, कब आएगा रिजल्ट, जाने महत्वपूर्ण जानकारी
इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयुक्त बीपी सिंह ने बताया कि पहले चरण का मतदान छह जनवरी को, दूसरे चरण का 28 जनवरी को और तीसरे चरण का 16 फरवरी 2022 को मतदान होगा। पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 13 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि तीसरे चरण के लिए 30 दिसंबर से नामांकन जमा किया जा सकता है।
राज्य चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि नौ जिलों में एक चरण में, सात जिलों में दो चरणों में और 36 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होंगे भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में एक ही चरण में मतदान होगा और पहले चरण में मतदान होगा। राज्य में 3.92 करोड़ मतदाता हैं, जो पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 4.25 लाख कर्मचारी इस चुनाव को अंजाम देंगे। जिले के प्रत्येक प्रखंड में अन्य प्रखंडों के कर्मचारियों से चुनाव कराया जायेगा जिला और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए होगा।


इन पदों पर होंगे चुनाव
52 जिलों में 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जिलों के 6,727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच, 3 लाख 62 हजार 754 पंच निर्वाचित होंगे मार्च 2022 के बाद 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, जिसके चलते इनके चुनाव बाद में होंगे।

किस चरण में जहां चुनाव
पहले चरण में 85 जनपद पंचायतों, 6,283 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा इसके लिए 19,998 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायतों, 8,015 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा इसके लिए 24,840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों, 8,397 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। इसके लिए 26,560 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

किस जिले में कितने चरणों में मतदान?
सिंह ने कहा कि इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरी जिलों में पंचायतों का कवरेज अधिक नहीं है ऐसे में इन जिलों में चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा नौ जिलों में एक चरण में मतदान होगा।
एक चरण में मतदान: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, अलीराजपुर, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना और हरदा।
दो चरणों में मतदान: जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, देवास, बुरहानपुर और श्योपुर।
तीन चरणों में मतदान: राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल , शहडोल, भिंड, मुरैना, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।