पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों में होगा मतदान
इंदौर। 
मध्य प्रदेश के चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण 25 जून को, दूसरे चरण 1 जुलाई को और तीसरे चरण 8 जुलाई को मतदान होगा पहले चरण में प्रखंड मुख्यालय में वोटों की गिनती 28 जून को होगी दूसरे चरण 4 जुलाई को और तीसरे चरण 11 जुलाई को। जनपद पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के चुनाव के नतीजे 14 जुलाई को और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पंचायत क्षेत्र के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है यह चुनाव परिणाम आने तक लागू रहेगा। कोई भी सभा, जुलूस, रैली बिना अनुमति के नहीं हो सकती। मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इस बार वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए ही हो रही है। 91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो जाएगा, इसलिए वहां चुनाव बाद में होंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि 30 मई को सभी जिलों के कलेक्टर चुनाव की जानकारी प्रकाशित करेंगे नामांकन शुरू हो जाएगा। चुनाव तीन चरणों में होंगे। नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 6 जून होगी 7 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस ले लिया जाएगा इसके बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा पांच जिलों में एक चरण में होंगे चुनाव आठ जिलों में दो चरणों में मतदान होगा 39 जिलों में तीन चरणों में मतदान होगा प्रखंड मुख्यालय में 14 जुलाई को जनपद पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के चुनाव के नतीजे आएंगे इसी तरह जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
  • पहले चरण में 115 जनपद पंचायतें हैं, जिनमें 8,702 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में 27,049 मतदान केंद्र हैं। जरूरत पड़ने पर 25 जून को मतदान होगा।
  • दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतें हैं, जिनमें 7,661 ग्राम पंचायतें आएंगी। इस चरण में 23,988 मतदान केंद्र हैं। जरूरत पड़ने पर एक जुलाई को मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतें हैं, जिनमें 6,649 ग्राम पंचायतें आएंगी। इस चरण में 20,606 मतदान केंद्र हैं। जरूरत पड़ने पर आठ जुलाई को मतदान होगा।
प्रदेश में 3.93 करोड़ मतदाता
मतदाता सूची 10 मई को पूरी हुई थी। राज्य में कुल 3.93 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.03 करोड़ मतदाता पुरुष और 1.90 करोड़ मतदाता महिलाएं हैं। इन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 4.25 लाख लोगों को लगाया जाएगा। पंच के लिए चार सौ रुपये, सरपंच के लिए एक हजार रुपये, जिला सदस्य के लिए चार हजार रुपये और जिला सदस्य के लिए आठ हजार रुपये जमा करने होंगे। पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन नहीं होगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं