ज्ञात हो कि अटल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और बहुत प्रसिद्ध लोकप्रिय अभिनेत्री, उद्यमी पूनम झंवर रही जिन्होंने फिल्म ओ माई गॉड में राधे माँ के रूप में बहुत लोकप्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने विजेता मिस एंड मिस टीन इंडिया का ताज विजेताओं को पहनाया।
आयोजन में छोटे पर्दे की अभिनेत्री पल्लवी शर्मा भी शामिल हुई जो कई फिल्मों और सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं। एवं उनके साथ इवेंट और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ सौरभ शर्मा भी शामिल रहें।
इस आयोजन में भोपाल, कटनी, ब्यावरा, जबलपुर, गुना, खिलचीपुर, मंदसौर व मध्यप्रदेश ही नहीं दिल्ली, असम, मथुरा, महाराष्ट्र व देश के कई हिस्सों से बच्चें आए थे। प्रीति हराल ने यह आयोजन किया था, इसमे कैंसर पेशेंट्स को भी अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया गया।