इंदौर में अब तक जुलाई में 20 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक माह के अंत तक बारिश के आंकड़ों में इजाफा होने की संभावना है। एबीपी न्यूज ने इंदौर में यशवंत सागर बांध का जायजा लिया, जहां तालाब का जलस्तर बढ़ने के कारण सुबह सात बजे एक साइफन गेट खोलना पड़ा, जिसे शाम 4.15 बजे तक खुला रखा गया। यशवंत सागर बांध पर्यवेक्षक भरत चौहान ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर फाटक खोला गया है। यदि अधिक बारिश होती है और बांध का जल स्तर बढ़ता है, तो और अधिक गेट खुलने की संभावना है।
बांध का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे लोगों ने कही ये बात
बारिश में जब शहर में बांध के फाटक खुलने की खबर फैली तो शहरवासी यशवंत सागर के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए आने लगे। एक पर्यटक निमेश त्रिवेदी ने बताया कि वह पास के हातोद का रहने वाला है और बचपन से ही यहां आता रहता है। निमेश ने कहा, "छोटा साइफन खुल जाता था, अब यह नया बांध बन गया है, नया द्वार खुला है, इसलिए इसका अपना दृश्य है, जिसे देखने के लिए हम यहां परिवार के साथ आए हैं।"
गांधी नगर निवासी शिवानी ने कहा, ''यहां का खूबसूरत नजारा है, मैं तो पहले से ही इस दिन का इंतजार कर रही थी कि दरवाजे खुल जाएं और मैं यहां नजारा देखने आई हूं, बहुत अच्छा है, मैं परिवार के साथ फूल लुत्फ कर रहे हैं।''
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।