वेलेंटाइन डे पर नहीं शिवरात्रि पर महंगा गुलाब खरीदा
कथा के दौरान एक पत्र को पढ़ कर पंडित प्रदीप मिश्रा और पूरा इंदौर शहर गौरवान्वित महसूस करने लगा जब पत्र में एक भक्त ने लिखा कि यह शिवकथा का ही असर है कि आज युवाओं ने शिवरात्रि पर शिवपूजा के लिए महंगा गुलाब खरीदा ना कि वेलेंटाइन डे मनाने के लिए। हमे गर्व है कि हमारा युवा सनातनी हो रहा है।
संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। आयोजक भरत पटवारी के मुताबिक कथा के लिए पांच पंडाल बनाए गए हैं। हर पंडाल में लगभग 50 हजार श्रद्धालु बैठ सकते है। जानकारी मिली है कि कुल ढ़ाई लाख श्रद्धालु तक इस कथा का आनंद ले रहे हैं।
आयोजक भरत पटवारी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान कैसे भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है, उसके तरीके भी बता रहे है। साथ ही बिल्वपत्र आदि के माध्यम से भक्तों को विभिन्न समस्याओं के निवारण के बारे में बताते हैं। कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि सिर पर तिलक लगाने व हाथ में जल का कलश लेकर मंदिर जाने में शर्म कैसी। लोगो का काम है हसना, लेकिन हमारा काम है भोले की भक्ति में मग्न हो जाना। हमें तो शिव की आराधना से मतलब है। वो सब देख रहा है।इसके साथ ही कथा में भक्तों को सावन मास में शिव की पूजा-अर्चना करने के कई उपाय व पूजा पद्धति बताई।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।