कोई जीवित नहीं बचा! भीषण नर्मदा की चपेट में आई बस, 13 यात्री थे सवार, सिर्फ लाशें निकलीं
मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई
। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में सभी 13 यात्रियों की मौत हो गई। हालांकि अभी भी नदी में तलाशी अभियान जारी है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को बाहर निकाल लिया गया है। 
इंदौर संभागीय आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते समय इंदौर से महाराष्ट्र (अमलनेर) जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (आगरा-मुंबई रोड) पर धार और खरगोन जिलों की सीमा पर स्थित है।
आयुक्त शर्मा के अनुसार इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से निकलते समय इस बस में चालक समेत 13 यात्री सवार थे। शायद बीच रास्ते में एक या दो सवारी सवार हुई होगी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अगर कोई लापता है तो उसे ढूंढा जाएगा। हालांकि, बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में गिरने से पहले बस पहले एक चट्टान पर गिरी और उसके हिस्से बिखर गए, फिर मुड़ते समय पानी में डूब गई। बताया जा रहा है कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा निकाले गए शव सभी बस के अंदर फंस गए। आशंका है कि बस में सवार एक-दो लोग नदी में बह गए होंगे।
एमएसआरटीसी के जन संपर्क विभाग के अनुसार, नागरिकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गई है और वे 022-23023940 पर फोन कर हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं

गृह मंत्री के बयानों ने फैलाया भ्रम
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हादसे पर दो बयान सामने आए। पहले उन्होंने कहा कि 15 यात्रियों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। फिर कुछ देर बाद कहा कि बस में सिर्फ 14-15 लोग थे और किसी को नहीं बचाया जा सका। दरअसल, मौके से एक अधिकारी ने राजधानी भोपाल में मौजूद गृह मंत्री को बताया कि 14-15 लोगों को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि ये पूरे 13 शव निकाले गए। इससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
गृह मंत्री ने कहा कि खलघाट हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली प्रारंभिक सूचना के आधार पर कुछ भ्रम पैदा हुआ था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गयी है। मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

'... लोगों को नहीं बचा सके': सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज सुबह महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की एक बस नर्मदा नदी के खलघाट पुल पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आधे घंटे के भीतर कलेक्टर, एसपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई थी। बस को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मेरा दिल यह कहते हुए दर्द से भर गया है कि मैं बस में सवार लोगों को नहीं बचा सका। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है।

मप्र सरकार से 4-4 लाख
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की है, जो शव मिले हैं, उन्हें सम्मान के साथ उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बस दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार देगी 10-10 लाख
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने 2-2 देने का ऐलान किया
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं