इंदौर में बड़ा हादसा: ड्रेनेज का काम करते वक्त मिट्टी में दबा मजदूर, धड़ से अलग हुआ सिर
इंदौर। शहर में सोमवार को हुई एक घटना ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा दी है। निगम के काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में सीवरेज लाइन लगाने के दौरान सोमवार दोपहर मिट्टी धंस गई। हादसे में दो मजदूर मिट्टी के अंदर दब गए। एक की तत्काल मौत हो गई। उसे निकालने में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

आगे डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि यहां सीवरेज का काम एक निजी कंपनी कर रही थी। यहां 20 फीट से भी अधिक गहरा गड्ढा खोदा गया। तीन मजदूर गड्ढे में मिट्टी निकालने और पाइप डालने का काम कर रहे थे, तभी मिट्टी और चट्टान मजदूरों पर गिर गये, जहां दो मजदूर दब गये

एक आईसीयू में भर्ती
पुलिस के अनुसार मिट्टी में दबने से शंकरबाग निवासी मजदूर दिलान पटेल (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि झाबुआ निवासी पप्पू उर्फ दिनेश पुत्र सोमलाय के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वह आईसीयू में भर्ती है। 
पोकलेन से हुआ सिर धड़ से अलग
एडिशनल  डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि मजदूरों के दबे होने के बाद उनके ऊपर काफी मिट्टी गिर गई। पोकलेन से मिट्टी निकालने के दौरान जब पोकलेन के पंजे ने जोर से मारा तो दिलन पटेल की गर्दन उनके शरीर से अलग हो गई।
 
मेसर्स अमेय इंटरप्राइजेस कर रही थी काम
मेसर्स अमेय इंटरप्राइजेस मधुमिलन चैराहे के पास सीवर चैंबर निर्माण का कार्य किया जा रहा था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुरंत जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को घटनास्थल पर भेजा और घटना की जांच के आदेश दिए। निर्माण कार्य के दौरान गड्ढे में जमीन धंसने से एक मजदूर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए महापौर ने जांच के लिए दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं