![]() |
पुलिस ने जांच के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है
अयोध्या में जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए, ताकि हमलावर अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें।
जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की साजिश रची
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की साजिश रची है।
नेपाल से भारत में घुस सकते हैं आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए नेपाल और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत में दाखिल होने की योजना बना रहे हैं। जैश-ए-मोहम्मद नेपाल के रास्ते भारत में आत्मघाती दस्ते भेजकर हमले की तैयारी कर रहा है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।