कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, कांग्रेस का हंगामा
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। 
पटवारी के खिलाफ सदन में गलत बयान देने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को सदन की बैठक 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। वे विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इधर, निलंबित कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मरते दम तक अनशन पर रहने का ऐलान किया। विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा किया। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर चर्चा चल रही थी। इसलिए जीतू पटवारी ने भी चर्चा शुरू कर दी। पटवारी ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में बाघ, शेर, घड़ियाल बाहर गए। बदले में छिपकली, बंदर, तोते ले आए। इस संबंध में सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई थी। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में बार-बार झूठ बोलने की बात कहते हुए जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा है। इस पर जीतू पटवारी से कहा गया कि वह तथ्य सदन के पटल पर रख दें, यह बताने को कहा कि छिपकली कब लाई गई। इस पर जीतू ने कहा कि सभा के जवाब में हमें जानकारी मुहैया कराई गई थी। इस पर सत्ता पक्ष जवाब और तथ्यों से संतुष्ट नहीं हुआ और विधानसभा अध्यक्ष से जीतू पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने का अनुरोध किया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहन चर्चा और पूरे मामले पर बहस के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 

ये हैं जीतू पटवारी के आरोप
राऊ के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रिलायंस समूह को उपकृत करने के लिए राज्य सरकार ने इंदौर चिड़ियाघर से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, दो बंगाल लोमड़ी और एक हनी बेजर रिलायंस के जामनगर भेज दिए। जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है। ताकि वो इन जानवरों को देख सकें और इन सबके बदले में हमारे राज्य को क्या मिला: तोते, विभिन्न प्रकार के पक्षी, छिपकली और बंदर। यह कैसा न्याय है? 

अलोकतांत्रिक निलंबन
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीतू पटवारी को निलंबित करने की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक कदम बताया। कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। एकतरफा कार्रवाई सभा की उच्च परंपराओं के अनुरूप नहीं है।
 
कांग्रेस कोर्ट जाएगी
जीतू पटवारी के निलंबन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी को भाजपा के दबाव में निलंबित किया गया है। कांग्रेस इस मसले पर मशविरे के बाद कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पटवारी को मुख्यमंत्री के इशारे पर निलंबित कर दिया गया है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं