साल 2016 में रिजर्व बैंक द्वारा नोटबंदी खत्म करने के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट जारी किए थे। कुछ महीनों तक 2000 रुपए का नोट बाजार में मुश्किल से ही नजर आया था। लोगों ने कहा कि एटीएम से 2000 रुपए के नोट भी नहीं निकलते। इस मामले में सरकार ने संसद को भी अवगत करा दिया था।
लंबे समय से नहीं हुई छपाई
रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में 2000 रुपए के नोट को लेकर कई जानकारियां दी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2000 करोड़ रुपये जारी नहीं किए गए हैं। इस वजह से बाजार में 2000 रुपए के नोटों का वितरण घटा है।
नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक का मानना है कि 2000 रुपये का नोट प्रचलन में नोटों के मूल्य को आसानी से भरपाई कर देगा। 2017-18 वर्ष के दौरान देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में रहे। इस समय बाजार में 33,630 लाख 2000 के नोट चलन में थे। इनकी कुल नेटवर्थ 6.72 लाख करोड़ रुपए था। 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा था कि दो साल से 2000 रुपए के कोई नोट नहीं छापा गया है। इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है कि वे एटीएम में 2,000 रुपये के नोट फिर से भरेंगे या नहीं। बैंक कैश वेंडिंग मशीनों को लोड करने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते हैं। वे आवश्यकता का आकलन करते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट जारी नहीं किए गए हैं।
नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक का मानना है कि 2000 रुपये का नोट प्रचलन में नोटों के मूल्य को आसानी से भरपाई कर देगा। 2017-18 वर्ष के दौरान देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में रहे। इस समय बाजार में 33,630 लाख 2000 के नोट चलन में थे। इनकी कुल नेटवर्थ 6.72 लाख करोड़ रुपए था। 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा था कि दो साल से 2000 रुपए के कोई नोट नहीं छापा गया है। इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है कि वे एटीएम में 2,000 रुपये के नोट फिर से भरेंगे या नहीं। बैंक कैश वेंडिंग मशीनों को लोड करने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते हैं। वे आवश्यकता का आकलन करते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट जारी नहीं किए गए हैं।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।