Fire in Choithram Sabji Mandi: सतपुड़ा की आग ठंडी भी नही हुई और इंदौर में हो गया भीषण अग्निकांड, लाखों का सामान जलकर खाक
इंदौर
 
चोइथराम सब्जी मंडी में बुधवार दोपहर आग लग गई। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग गेट वाले हिस्से में फैली थी। जैसे ही आग लगी, काला धुआं आसमान तक फैल गया। दोपहर में मंडी में भीड़ थी। आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने पहुंची और उसे बुझाने में सफल हुई।
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है, जो राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित है। जब आग की सूचना मिली, तो सांसद शंकर लालवानी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल काबू पाने के निर्देश दिए। दो दिन पहले ही भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी, और उस समय सेना की मदद लेने के बावजूद आग को काबू में लाने में 10 घंटे लग गए थे।
 
2 दुकानें जलकर राख
चोइथराम सब्जी फल मंडी में बुधवार दोपहर उस समय आग लगी, जब 
यहां गल्ला व्यापारी और कर्मचारी मौजूद थे। आग तेजी से फैली और दो दुकानों को आग के शिकार कर लिया। इसके अलावा, एक गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई।

प्रत्यक्षदर्शी बोले, दुकान से शुरू हुई आग
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग स्थानीय दुकान नम्बर 45 से शुरू हुई और देखते ही देखते मंडी परिसर को अपने लपेटे में ले लिया। हालांकि आग क्यों लगी इसका कारण अभी अज्ञात है लेकिन लोगों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है
पहले लोगों ने पानी से आग को बुझाने की कोशिश की, तो वे असफल रहे। तत्पश्चात, फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और उनकी दमकलें आग को बुझाने में सफल हुई।

नहीं थे आग बुझाने के उपकरण...
चोइथराम सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों किसान, व्यापारी और ग्राहक आते हैं और करोड़ों रुपये का व्यापार होता है। यहां अग्निशमन यंत्र नहीं थे और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।  

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं