संत आसारामजी बापू का जन्मोत्सव सेवा दिवस के रूप में 27 से 29 तक मनाया जाएगा
इन्दौर, विश्वगुरु।
संत आसाराम जी बापू का उत्तरण दिवस पर एक सप्ताह के सेवा कार्य होंगे जिसमें 27अप्रैल शनिवार को इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों पर प्राकृतिक पलाश शरबत का निःशुल्क वितरण किया जाएगा इसमें शहर के मुख्य स्थान हैं, राजवाड़ा, बड़ा गणपति, द्वारकापुरी चौराहा, मरी माता चौराहा, तीन पुलिया, मूसाखेडी चौराहा, शीतलामाता बाजार, सियागंज, सुखलिया, भंवरकुआं चौराहा एवं तेजाजी नगर बायपास ब्रिज के नीचे टेंट लगाकर सुबह आठ बजे से दोपहर तक व और चोईथराम सब्जी मंडी में चलित गाड़ी द्वारा प्राकृतिक पलाश का शरबत पिलाया जायेगा जो पित्त का शमन करता है व गर्मी से राहत देता है जिनके शरीर की प्रकृति गरम है उनके लिए ये औषधि का काम करता है। 28 अप्रैल को शहर के विभिन्न अस्पतालों में फल व सत साहित्य का वितरण 29 अप्रैल को मनाया जाएगा ब्रह्मज्ञानी संत श्री आशारामजी बापू का जन्मोत्सव का जन्मोत्सव हर साल तिथि के हिसाब से चैत्र वद छठ को मनाया जाता है। पूरे विश्व भर के साधक भक्त इस दिन को विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाते है।
29 अप्रैल सोमवार को खंडवा रोड स्थित आश्रम में सुबह से ही अनुयायियों का आना शुरू हो जाएगा सुबह 8 बजे से विश्व शांति के लिय व संत आसाराम बापू के उत्तम स्वास्थ्य के लिय महा मृत्युंजय मंत्र का हवन होगा।
जन्म दिवस पर इंदौर गुरुकुल के बच्चे सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे उनके साथ टीम होगी भजन गायक राजेश सांखला की जो श्री आशारामयण जी का पाठ, भजन कीर्तन कराएंगे। अंत में 108 दीपों से महा आरती कर सभी महाप्रसादी ग्रहण करेंगे । आश्रम के संचालक मुकेश पटेल ने बताया कि ये महोत्सव भारत सहित विदेशों में भी मनाया जाएगा। यह उत्सव भारत भर में साढ़े चार सौ आश्रमों में व पंद्रह सौ समिति पूरे सप्ताह के लिये मनाएंगे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं