महंगे हुए रिचार्ज के बीच बाबा रामदेव लाए नया पतंजलि सिम कार्ड, जानें खबर के पीछे की सच्चाई
इंदौर।
बाबा रामदेव की पतंजलि और भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मिलकर स्वदेशी सिम कार्ड लॉन्च किया है। दरअसल, पतंजलि ने पूर्ण स्वदेशी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल से एक करार किया है, जिसके तहत देश में सिर्फ पतंजलि से जुड़े संस्थाओं और पतंजलि कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ही न्यून शुल्क पर बीएसएनएल की तरफ से खास सुविधाएं दी जाएंगी। पतंजलि ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि यह सिम कंपनी के स्वदेशी अभियान के अंतर्गत है और इसका मकसद देश में स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। इसी उद्देश्य से कंपनी ने बीएसएनएल के साथ टाई-अप किया है।
इस सिम का नाम ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ है। बीएसएनएल ने मंगलवार (29 मई) को इस सिम के नए रिचार्ज पैक ‘पतंजलि BSN – 144’ लॉन्च किया है। ‘पतंजलि BSN – 144’ तीन मूल्य वर्गों – 144 रुपये, 792 रुपये और 1584 रुपये में उपलब्ध होगा।
इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी और यह रोमिंग फ्री भी होगा। बीएसएनएल के मुताबिक, इस रिचार्ज पैक में हर दिन 2 GB डेटा और 100 एसएमएस मुफ्त में सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे।
बीएसएनएल के मुताबिक, 144 रुपये के रिचार्ज पर 30 दिनों की वैधता, 792 रुपये के रिचार्ज पर 180 दिनों की वैधता और 1584 रुपये के रिचार्ज पर 1 साल की वैधता होगी। इनमें से किसी भी प्लान लेने पर यूजर्स को रिचार्ज की वैधता सीमा तक मुफ्त वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
इस खास प्लान का लाभ अभी केवल पतंजलि से जुड़े सदस्य या फिर संगठनों, जैसे भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा के सदस्य ही उठा सकते हैं।
देश में टेलिकॉम सेक्टर में इस वक्त ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की होड़ मची है। इसी कड़ी में एयरटेल ने हाल ही में अपने ग्राहकों को 249 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉल, हर दिन मुफ्त 2 GB इंटरनेट डेटा और अन्य सुविधाएं देने का ऐलान किया है। इस होड़ में रिलायंस जियो भी पीछे नहीं है। रिलायंस जियो ने 198 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और हर दिन मुफ्त 2 GB इंटरनेट डेटा का ऐलान किया है। इसी तरह वोडाफोन ने 255 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की समय सीमा तक के लिए 2 GB 4G/3G इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देने का ऐलान किया है।
आपको यह भी बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि पतंजलि ने अपना सिम कार्ड लॉन्च किया है। इस पर पतंजलि ने सभी कन्फ्यूजन दूर करते हुए साफ कर दिया है कि कंपनी ने कोई सिम कार्ड नहीं लॉन्च किया है, बल्कि रविवार को रामदेव ने बीएसएनएल का ही सिम कार्ड लॉन्च किया। कंपनी सिर्फ बीएसएनएल के साथ जुड़कर स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं