विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक, इलाज जारी
इंदौर। राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह अचानक हार्ट अटैक आया। उस समय उन्होंने घर पर नाश्ता किया था और अपनी नियमित दवाइयाँ ली थीं। वे घर पर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुन रहे थे, तभी अचानक बेहोश हो गए। उनके सहयोगी जो उस वक्त घर पर मौजूद थे, उन्हें तुरंत कार से रिंग रोड स्थित जूपिटर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्हें अगले 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।

डॉक्टरों के अनुसार, वर्मा को गंभीर हार्ट अटैक आया है, लेकिन उनकी स्थिति में हल्का सुधार भी हुआ है। जैसे ही उनके हार्ट अटैक की खबर फैली, भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक अस्पताल पहुँचने लगे। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही अस्पताल में उनका हालचाल जानने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रावलिया, मज्जन वर्मा, घनश्याम पाटीदार, पुरुषोत्तम जायसवाल, रवि पटवारी और पुष्पेंद्र सिंह चौहान सहित हजारों समर्थक भी पहुंचे।

आईडीए के अध्यक्ष से विधायक बनने तक का सफर
मधु वर्मा इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उन्हें शहर में कई महत्वपूर्ण ब्रिजों के निर्माण के लिए जाना जाता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें राऊ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन वे जीतू पटवारी से हार गए थे। वर्ष 2023 में एक बार फिर भाजपा ने उन पर भरोसा जताया, और इस बार वर्मा ने जीतू पटवारी को 35,522 वोटों के अंतर से हराकर पहली बार विधायक बने। वर्तमान में वे भाजपा के देवास जिले के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं