सर्द हवाओं में सौहार्द की महफिल, स्वाद और आत्मीयता की रंगत
इंदौर, विश्वगुरु। सर्द हवाओं की चुभन भरी शामें इंदौर की गलियों में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही थीं, लेकिन बुधवार की शाम, 18 दिसंबर को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल ने पत्रकारों के लिए एक ऐसा आयोजन किया, जिसने ठिठुरन को न केवल दूर किया बल्कि गर्मजोशी और आपसी सौहार्द के एहसास को भी परवान चढ़ा दिया।
अभिनव कला समाज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार बिरादरी का एक खुशनुमा जमावड़ा देखने को मिला। ठिठुरती सर्द रात में गरम-गरम व्यंजनों की सोंधी महक और आत्मीय संवादों की गुनगुनी गर्माहट ने हर चेहरे पर मुस्कान ला दी। गराड़ू की चटपटाहट, शकरकंद के हलवे की मिठास, कुरकुरी जलेबी और केसरिया दूध का स्वाद, मानो सर्दियों की इस शाम को किसी काव्यात्मक रचना में तब्दील कर रहा था।
श्री प्रवीण कुमार खारीवाल, जो पत्रकारिता में न केवल एक सशक्त हस्ताक्षर हैं, बल्कि मिलनसारिता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं, ने अपने नेतृत्व में इस कार्यक्रम को एक सजीव उत्सव बना दिया। उनके प्रयासों से यह कार्यक्रम स्वाद और सद्भाव के एक खूबसूरत संगम के रूप में उभरा।
"सर्दी की ठिठुरन को मात देने का सबसे अच्छा तरीका है – गरम लम्हों को साझा करना," श्री खारीवाल ने इस पहल के माध्यम से यही संदेश दिया। उनके कुशल नेतृत्व में आयोजित यह स्वाद-यात्रा पत्रकारिता समुदाय के आपसी रिश्तों में मजबूती और आत्मीयता का नया अध्याय लिख गई।

कार्यक्रम में पत्रकारों ने गरमागरम गराड़ू, शकरकंद का हलवा, जलेबी, गजक, और केसरिया दूध के साथ-साथ परस्पर संवाद और सहयोग की मिठास का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ, हल्की-फुल्की हंसी और गहरी बातों के बीच एक सहज वातावरण बना रहा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं