इंदौर में बीजेपी जिला अध्यक्षों की घोषणा: सुमित मिश्रा को शहर, श्रवण सिंह चावड़ा को ग्रामीण की कमान
इंदौर।
लंबे इंतजार और राजनीतिक रस्साकशी के बाद आखिरकार बीजेपी ने इंदौर के दोनों जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सुमित मिश्रा को इंदौर शहर अध्यक्ष, जबकि श्रवण सिंह चावड़ा को इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया है।

प्रदेश नेतृत्व की बैठक के बाद आया फैसला
घोषणा से पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। दोनों नेता कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बापू की श्रद्धांजलि सभा में भी एक साथ शामिल हुए। इस बैठक के बाद जिला अध्यक्षों के नाम तय कर दिए गए।

ख़ींचतान के कारण 12 दिन की देरी
बीजेपी ने दिसंबर में ही जिला अध्यक्षों के चयन की रायशुमारी पूरी कर ली थी, लेकिन आंतरिक मतभेद और गुटबाजी के कारण नामों की घोषणा में 12 दिन की देरी हुई। पार्टी ने 12 जनवरी को उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों की घोषणा करके प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन इंदौर को लेकर असमंजस बना रहा।
अब जब नाम घोषित हो चुके हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। नए जिला अध्यक्षों के सामने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को गति देने की चुनौती होगी।