![]() |
इस गरिमामयी अवसर पर CEO श्री पुष्पराज मिश्रा की उपस्थिति विशेष रही। समारोह में द आइडियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री भूपेंद्र भास्कर राव पाटील, प्राचार्या श्रीमती मोनिका गोडबोले, उप-प्राचार्य श्री सागर गोडबोले, शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी पाटिल, श्रीमती प्रीति पाटीदार, श्रीमती ममता सिंह, एवं शिक्षक श्री अरविंद इंगले को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित विभूतियाँ विशेष उपस्थिति के रूप में सम्मिलित हुईं, जिनमें—
- हरिओम वैष्णव (BRC, इंदौर ग्रामीण)
- नीरज गर्ग (BRC, इंदौर सिटी 1)
- अनुराग भारद्वाज (BRC, महू)
- जितेंद्र राठौर (जन शिक्षक)
- राकेश शुक्ला (जन शिक्षक)
![]() |
कार्यक्रम केवल एक सम्मान नहीं, अपितु शिक्षा को साधना मानने वालों के प्रति समर्पित श्रद्धांजलि था। समापन पर उपस्थितजनों ने यह अनुभव किया कि शिक्षक का मूल्य पद से नहीं, कर्म से होता है — और वही कर्म उन्हें अमर बनाता है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।